
खरीक : खरीक प्रखंड के राघोपुर बहत्तरा उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार को तेरह दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन बहत्तरा के खेलप्रेमियों द्वारा किया गया.खेल महोत्सव का उद्घाटन नवगछिया एसडीओ राघवेंद्र कुमार सिंह और डीसीएलआर ने संयुक्त रूप से किया .एसडीओ ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहबर्धन किया.इस अवसर पर एसडीओ ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया.आयोजक मण्डल के सदस्य पूर्व जिला पार्षद विजय मंडल ने बताया कि आगामी तीन फरवरी को क्रिकेट टुन्नामेन्ट मैच सह खेल महोत्सव का फाइनल मैच आगामी तीन फरवरी को होगा. महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा.इस अवसर पर एसडीओ राघवेंद्र सिंह डीसी एलआर खरीक बीडीओ संतोष कुमार मिश्र सीओ नीलेश कुमार चौरसिया विजय मंडल शंकर शहनी आदि मौजूद थे.