नवगछिया : मंगलवार को रेलवे की अतिक्रमित जमीन से नवगछिया प्रशासन व रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने हटाया गया. वही जैसे-जैसे अतिक्रमण हटाया जा रहा था वैसे ही पीछे पीछे दुकाने लगती जा रही थी. सोमवार को अतिक्रमण हटाने का काम आधा अधूरा ही हो पाया था. जिसके बाद मंगलवार को सभी दुकानों के सामने सब्जी विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकान जबरन लगाने को लेकर मंगलवार को सभी अनुज्ञप्ति धारी दुकानदार नवगछिया एसडीओ राघवेंद्र सिंह के पास पहुंच ज्ञापन सौंपा. अपने ज्ञापन में दुकानदारों ने सब्जी विक्रेताओं द्वारा जबरदस्ती उनके दुकान के सामने लगा होने की बात कही, वहीं उन्होंने कहा कि सब्जी दुकानदार अवैध रूप से उनके दुकान के सामने सब्जी का हाट लगा रहे हैं. जिन्हें हटाने पर मारपीट की नौबत आ सकती है. वहीं उन्होंने कहा कि ठेकेदारों वह सब्जी विक्रेताओं द्वारा अधिग्रहित जमीन के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. जिससे सड़क एक बार फिर छोटी होती नजर आ रही है. सब्जी विक्रेताओं को अपने दुकान के सामने से हटने पर उनके द्वारा गंदी गंदी गालियां और जान मारने की धमकी भी दी जा रही है. इस मौके पर दुकानदारों की अगुवाई कर रहे राजेंद्र यादव ने एसडीओ को सभी समस्याओं एक बार स्थिति खुद देखने की मांग की. वहीं वह इसकी जानकारी इसकी जानकारी जिलाधिकारी सहित रेल आरक्षी अधीक्षक को भी दी गई है. इस मौके पर राजकुमार, त्रिवेणी, अजय कुमार, अमित कुमार सुमित कुमार सुबोध साह, अनुज कुमार, पवन कुमार सहित कई दुकानदार मौजूद थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!