नारायणपुर- प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 इंदिरा मंच के पास मंगलवार को दोपहर बाद नवगछिया से नारायणपुर आ रही आँटो में महेशखुँट से जा रही
अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार कर फरार हो गया. आँटो मैं सवार नारायणपुर नवटोलिया निवासी रौशन खातून, नुरजहाँ खातून, नाजनी खातून, नरगिस खातून, फोकली खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

जिसे ग्रामीणों की मदद से मधुरापुर बाजार के प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया.डाक्टर ने खतरे से बाहर बताया व परिजनों को सुचना दी.