नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गाँव में सोमवार की सुबह मजदूरी का बकाया सात सौ रूपया मांगने पर जमकर मारपी हुआ. मारपीट के दौरान मो मुस्तकिल, मो ईलयास गंभीर रूप से घायल हुए मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनि दयाशंकर राय ने दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि इलियास अली उर्फ इलो ने मंजूर सहित चार के खिलाफ तथा मंजूर ने इलो सहित तीन के खिलाफ आवेदन दिया है. घायल इलियास अली ने बताया कि मेरा बेटा मनसो सड़क में मजदूरी किया था. सात सौ रूपया बाकी मांगने गया तो मंजूर ने मारा. उसी पर पूछने गया तो सभी मिलकर मारपीट करने लगा.