
नवगछिया: पंचायत अकिदत्तपुर के नवादा गाॅव के मध्य विद्यालय के प्रांगण में आदर्श युवा संघ नवादा एवं तमाम् ग्रामीण की ओर से नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ सात दिवसीय योग शिविर का समापन धूम धाम एवं पुरे उत्साह से किया।
श्री श्री आगमानंद महाराज जी का सानिध्य प्राप्त प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास जी के नेतृत्व में योग को जन जन तक पहुॅचाने के लिए श्री श्री रविशंकर जी के गुरूकुल से शिक्षा प्राप्त कर एवं भारत के पुर्व महान राष्ट्रपति ,शिक्षक ,वैज्ञानिक एवं मिसाइल मेन ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम से आर्शीवाद लेकर शिव शक्ति योग पीठ के बैनर तले गाॅव गाॅव में योग क्रिया सह आर्युवेद के प्रसार प्रचार के लिए बिहार में कार्य कर रहे हैं । वही कार्यक्रम संयोजक राजाराम साह ने बताया आज विनोद विश्वास जी के योग कार्यक्रम से समाज में खास परिवर्तन हो रहा हैं। काफी लोग स्वाथ्य लाभ को ले रहे हैं। आज हम रोग से पीड़ित की कहानी सुनाते है पर योग से प्राप्त होने वाले लाभ की चर्चा तक नही करते हैं। आज हमसब का गाॅव यानि भारतीय गाॅव प्राकृतिक संपादा आर्युवेद औषधि से परिपूर्ण है । लेकिन हर गाॅव और समाज पर भौतिकता और आधुनिकता के आंधी में हमसब अपनी मजबूत आधार प्राकृतिक संपदा को ही नष्ट कर रहे हैं।जबकि योग से ही हम समाज की प्राकृतिक संपदा और संस्कृतिक को बचाया जा सकता है। वही हाई स्कूल दादपुर के शिक्षक चंदन कुमार ठाकुर , गोपाल मंडल , सिकन्दर मंडल ,छोटेलाल मंडल, वरिष्ठ वकील दिनेश प्रसाद दास , पुर्व सरपंच गंगाधर कुमर ,मिल्टन शर्मा ने विनोद विश्वास की योग शिविर को सराहना किया । श्री श्री आगमानंद महाराज जी शिष्य एवं खगड़िया निवासी मुकेश कुमार मिश्र ने योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास को समाज के बीच योग व आर्युवेद प्रचार प्रसार की सराहना करते हुए पुर्ण सहयोग का आश्वान दिया। समाजसेवी सह माॅ भगवती टेन्ट हाउस के मालिक गोपाल मंडल निःशुल्क सारे टेन्ट और डेकोरेट की व्यवस्था दी एवं अपने संबोधन में कहा कि आज नवादा में इतने भीषण ठंड के बाबजूद विनोद विश्वास जी योग क्रिया को कराये और हमारे समाज के लोग भी काफी ही उत्साह के साथ इस ठंड को भी मात देकर योग शिविर में भारी संख्या में भाग लेकर साबित किया कि योग से ही हमारा जीवन और समाज को बहुत ज्यादा परिवर्तन हो सकता हैं । परमानंद मंडल योग शिविर के अपने अनुभव में बताया कि विनोद विश्वास जी इस शिविर में सबसे बेहतर क्रिया खाना खाने की विधि और पानी को सिप सिप करके पीने की विधि से रोग ठीक करना और निरोगी होने के विधि बतलाये वो काफी अच्छा लगा।इस शिविर में आदर्श युवा संघ के राजेश ,नीतिश ,मुकेश ,ब्रजेश , सुमित वो सभी नवादा के युवा युवतियों ने योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास जी को अंग वस्त्र , फल, मिठाई , देकर विदाई सम्मान किया ।