img-20161226-wa0007

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : आदर्श युवा संघ के तत्वावधान में शिव शक्ति योगपीठ के एवं श्री श्री परमहंस आगमानंद महाराज के सानिध्य में योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास जी एवं योग कार्यक्रम संयोजक राजाराम साह के सहयोग से सात दिवसीय योग शिविर उद्घाटन आदर्श सर्वोदय कोचिंग सेंटर में नवादा अकिदत्तपुर में भागलपुर के सांसद सह राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष (आरजेडी) शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ,गुरू मनोरंजन प्रसाद सिंह , प्रेम शंकर भारती सह राजद प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव सह मंचासिन अतिथि सम्मिलित रूप से योग दीप प्रज्ज्वलित कर उद्याट्न किया. उद्याट्न भाषण में माननीय लोकसभा सांसद बुलो मंडल ने सभी युवा व ग्रामीणों ने अपील किया क़ि सभी लोग योग शिविर भाग ले और जीवन को योग स्वाथ्य लाभ लें. सांसद ने योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास जी एवं कार्यक्रम संयोजक राजाराम साह प्रयास को सराहना किया. मंचासीन सम्मानित समाजसेवी शिक्षक सिकन्दर मंडल ने योग के बारे में समाजिक स्तर से योग साधना के बारे में बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श किशोर कोचिंग सेंटर नवादा के निर्देशक छोटेलाल मंडल ने किया. आदर्श युवा क्लब के सारे युवा सदस्य के साथ साथ पुर्व मुखिया प्रमानंद मंडल चंदन कुमार ठाकुर, निलेश झा, वकील, दिनेश प्रसाद दास, खगेश दास, अशोक बिहारी, अरविन्द यादव, कोचिंग प्राचार्य राजेश कुमार, नितेश, प्रवीण, लालमुनि, सुमित, सुरज, धर्मवीर, राष्ट्रीय युवा कोर मुकेश पासवान आदि गणमान्य मौजूद थे.