गौरीचक महजानी गांव की एक युवती को पड़ोस के ही एक युवक से प्यार हो गया और दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाईं और घर से फरार हो गए। सात दिन तक दोनों पति-पत्नी की तरह रहे लेकिन प्रेमी 7 दिन बाद युवक ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया और वो भी दहेज की खातिर।

उसने युवती को कहा कि अब शादी नहीं करूंगा घर जाओ। काफी मनाने के बाद भी जब युवक नहीं माना तो युवती सीधे गौरीचक थाने पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस ने युवक के साथ स्थानीय ग्रामीणों को बुलाया, जहां ग्रामीणों द्वारा गठित पंचायत में दोनों की शादी कराने के फैसले पर सहमति बनी। दोनोें की शादी गौरीचक बाजार स्थित एक मंदिर में संपन्न हुई।

Whatsapp group Join

जानकारी के अनुसार, महदीपुर निवासी अमर कुमार का पास के एक गांव महजानी निवासी एक युवती खुशबू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी की नीयत से 23 अगस्त को फरार हो गए।

सात दिन तक हिलसा में बिताने के बाद एकाएक युवक का मन बदल गया और उसने युवती से शादी से इनकार कर दिया। उसने शादी के लिए पांच लाख की शर्त रखकर उसे वापस उसके घर पहुंचा दिया।