
ढोलबज्जा : कदवा के बगडी टोला कदवा निवासी गिरिश मंडल, मोहन यादव, लोदी यादव और प्रतापनगर कदवा निवासी कनिक राय से ठगों ने हाफ रेट में टावर वाला डीजल देने के नाम पर करीब 58 हजार रुपये लेकर भागे. ग्रामीणों ने बताया हम लोग ट्रेक्टर से खेत जुताई करवा रहे थे. इसी बीच काला रंग के हीरो होंडा एक्स प्रो बाइक सवार नवगछिया की ओर से आया. बोला आपलोग महीना में कितना डीजल खपत करते हैं. हमलोग चौदह सौ लीटर बताया. तो उसने पैंतिस रुपये प्रति लीटर देने के नाम पर नवगछिया जीरो माइल से पूरब पम्प पर ले गया. वहाँ टेंकर आने के इंतज़ार में हमलोगों को खडा कर, तब-तक पर्ची कटाने के नाम पर सभी से पैसे ले लिये. बाद में टेंकर भी दिखाया. लेकिन वह डीजल टेंक पम्प पर रूके किसी दुसरे का पहले से मौजूद था जो उसका नहीं था. बाद में उसने तुरंत आने का झांसा देकर, पैसा लिए फरार हो गया.