भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि विकसित बिहार के लिए पूर्ण शराबबंदी जनहित में है। पूर्ण शराबबंदी के लिए सरकार के कुछ कठोर नियम-कानून को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने एक क़ानूनी प्रक्रिया के तहत अपना फैसला सुनाया है । हर हाल में बिहार के विकास के लिए और जनहित में शराबबंदी जरूरी है।पूर्ण शराबबंदी से कई बर्वाद जिन्दगी अवाद हो गये । बिहार सरकार का शराबबंदी के लिए प्लान बी भी तैयार है और जो 2 अक्टुबर से राज्य में शराबबंदी के लिए लागू होगी । जोकि बिहार के हित में होगा और सर्वसम्मत नियम कानून के दायरा में होगा ।
राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के जमानत को माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रद्द किया जाना एक क़ानूनी प्रक्रिया है । न्यापालिका का आदेश सर्वोपरी है हम सभी उनके आदेश का सम्मान करते है । लेकिन जमानत रद्द को लेकर भाजपाई द्वारा फटाका छोड़ना और जश्न मनाना दुर्भाग्यपूर्ण । भाजपा हर चीज में अपना राजनीती देखती है बेल हुआ राजनीती, बेल रद्द हुआ राजनीती । सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की उसपर राजनीती, न्यापालिका ने कुछ बिंदु को लेकर पूर्ण शराब बंदी कानून को रद्द किया उस पर भी भाजपा के लोग राजनीती करते है जो कि स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए गलत है। स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए स्वास्थ्य विपक्ष की भूमिका भाजपा को निभाना चाहिए ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!