exam2

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया प्रतिनिधि : महंथ वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय नवगछिया केपरीक्षा केंद्र पर आयोजित कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृृत विश्व विद्यालयदरभंगा की 2016 की उपशास्त्री, शास्त्री प्रथम खंड, द्वितीय खंड, तृतीयखंड एंव आचार्य द्वितीय खंड की परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गयी. इसकेंद्र पर राजकीय संस्कृत महाविद्यालय भागलपुर एवं रावणेश्वर संस्कृतमहाविद्यालय गिद्धोर के 161  परीक्षार्थियों ने भाग लिया. प्रधानाचार्यसह केंद्राधीक्षक डा बुद्धिप्रकाश ठाकुर एवं पर्यवेक्षक डा रामसंयोग रायके संयुक्त निदेशन में वीक्षकों के सहयोग से शांति पूर्ण माहौल मेंकदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुआ. इस परीक्षा के संचालन में शिक्षकेत्तरकर्मचारियों का सहयोग भी सराहनीय रहा. इस क्रम में प्रशासनिकपदाधिकारियों व सुरक्षा बल के जवान भी तैनात थे.