NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

संसाद ने राहत शिविरों का किया निरीक्षण

IMG_20160831_5357

भागलपुर :  आज सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल जी भागलपुर के हवाईअड्डा,टीएनबी कॉलेजिएट, इभनिंग कॉलेज, टील्ला कोठी रविन्द्र भवन,नाथनगर महाशय ढोड़ी, CTS नाथनगर,हाइस्कुल सबौर, ब्लोक सबौर स्थित बाढ़ राहत शिविरों में पहुंच कर बाढ़ राहत शिविर मे चलायी जा रही राहत वितरण ,भोजन,दवाई ,पशु चारा वितरण कार्यों का निरीक्षण किया तथा शिविर मे चल रहे शिक्षण कार्यों के निरीक्षण के साथ शिविर मे शुध्द पेयजल की व्यवस्था का भी जायजा लिया ।
सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि इस गंगा की बाढ़ ने पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। लोगो को इस बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है ।हम और राज्य सरकार बाढ़ पीडितो के दुःख दर्द के साथ है बाढ़ राहत शिविरों की व्यवस्था पूरी तरह संतोष जनक है । शिविर में पीडितो से रूबरू होने पर भोजन,दवाई,कपड़ा पानी के सम्बन्ध में कोई शिकायत नही मिला,लेकिन पशुचारा के सम्बन्ध में कई शिविरों में पीडितो ने शिकायत किया है इन समस्याओ को देखते हुए हम ने जिला अधिकारी को कहा है किसी भी सूरत में पशुचारा का शिविरों में अभाव नही हो । राहत शिविरों में रह रहे पीडितो को किसी भी तरह की कोई कठनाई बर्दास्त नही करेंगे ।
सांसद ने प्रशासन के बाढ़ पीडितो के प्रति सक्रियता की सराहना किया और कहा कि सभी सरकारी कर्मचारी गण और महागठबंधन के एक-एक कार्यकर्त्ता सेवा भाव से पीडितो के सेवा में दिन रात लगे हुए है।
श्री सांसद ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि विपदा के घड़ी में बाढ़ पीड़ितो के नाम पर भाजपा के लोग राजनीतिक़ रोटी सेक रहे है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार अपने दम पर बिहार के आपदा से जूझ रही है और बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ है। केंद्र सरकार को बिहार के बाढ़ प्रभावित और सुखार प्रभावित के लिए स्पेशल पैकेज मुहैया कराना चाहिए लेकिन बिहार के साथ केंद्र भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है । इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव,जिला अध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव,महानगर अध्यक्ष डॉ सलाउद्दीन अहसान, जिला परिषद सदस्य महेश यादव, गोनेलाल मंडल,चमकलाल यादव, नंदू यादव,नाथनगर प्रमुख पति पप्पू यादव,शिशुपाल भारती, कामरुजमा अंसारी,पप्पू मंडल,सचितानंद मंडल,सुमंत यादव,गुड्डू यादव,मो इरशाद फतेहपूरी,आदि थे।

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है