
नारायणपुर – प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 नवोदय चौक के पास चकरामी गांव किनारे माँ बैष्णो पेट्रोल पंप नारायणपुर (बलाहा ) का उद्घघाटन क्षेत्रीय सांसद शैलैश कुमार उफॆ बुलो मंडल ने फीता काट कर समारोह पुवॆक किया. मौके पर उन्होंने कहा कि नारायणपुर से बिहपुर के बीच के पैट्रोल पंप खुलने से सुविधा मिलेगी खासकर बलाहा, नगरपाडा, भ्रमरपुर, चकरामी, बीरबन्ना, भवानीपुर गांव के किसानों को पंप खुलने से मदद मिलेगी. मौके पर संचालक दिलीप सिंह ने बताया पंप एचपीसीएल कंपनी की है. यहां पर कस्टम्बर की खास सुविधा व उचित मूल्य पर शुद्ध पेट्रोल व डीजल मुहैया कराया जाएगा. मौके पर जहाँ संजीव सिंह, पंसस ग्यास अली, जिलाध्यक्ष डाॅ तिरूपतिनाथ, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष कमरूजमा अंसारी, उपमुखिया अअमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब यादव, शिक्षक अमर ठाकुर, उपमुखिया मो मुन्ना, छोटु चौरसिया, जिलापाषॆद प्रतिनिधि भारतेंदु मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे














Leave a Reply