नवगछिया : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्य्क्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने आज सुबह से ही गोपालपुर विधानसभा के उजानी, मानियामोर,मख्खताकिया,मुमताजमुहल्ला, जहांगीरपुर बैसी, बनिया रंगरा, लत्तिपाकड पहुँच कर ईद उल अजहा (बकरीद) के दूसरे दिन के मौके पर अकीदतमंदों और अल्लाह के बन्दों को मुबारकबाद दिया और समाज की तरक्की और अमन चैन के लिए दुआ मांगी और कहा कि बकरीद का त्यौहार असीम आस्था, आपसी भाईचारा एवं सद्भाव का प्रतीक है जिसे सभी को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना चाहिए. सांसद के साथ राजद के जिला अध्य्क्ष डॉ.तिरुपति नाथ यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ट के जिला अध्य्क्ष संजय मंडल, मनोज यादव, मुन्नवर,प्रमोद गुप्ता, अनंत गुप्ता अल्पसंख्यक जिला अध्य्क्ष कमरुजमा अंसारी समेत सैंकड़ों राजद एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भी सबों को गले लगाकर मुबारकबाद दिया.