नवगछिया : सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने नवगछिया अनुमंडल के तेतरी दुर्गा स्थान लंगर ,जयमंगल टोला,मदरौनी, कटारिया स्टेशन,पर बाढ़ राहत शिवर में पहुँच कर बाढ़ पीड़तों से मुलाकात किया. उनके दुख दर्द को सुना और शिविरों मे बांटे जा रहे राहत सामग्री कि विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को पीड़तों कि तत्परता से सहायता करने का निर्देश दिया. शिविर मे बन रहे खाने कि गुणवत्ता को देखा तथा अपने हाथो से पीड़तों के बीच खाना परोसा. शिविर मे ,दवा वितरण एवं अन्य विभागों द्वारा चलाये जा रहे राहत वितरण कि विस्तृत जानकारी ली. सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं आपसब लोगो के बदौलत है बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवारों के प्रति में काफी गंभीर और चिंतित हूँ. बाढ़ प्रभावित पीड़ित परिवारों का दर्द हमे पता है क्यों कि इस पीड़ा को हम लगातार झेलते आये है. गंगा नदी कि बाढ़ से आप सभी को भारी नुकसान हुआ है आप सब काफी संकट मे हैं. राजद और सरकार के कर्मचारी गण इस संकट मे आपके साथ हैं. हम सब का प्रयास है कि आपकी जान माल सुरक्षित रहे,आपको पौष्टिक भोजन मिले ,दवा और पशु चारा के साथ अन्य राहत सामग्रियां आपको सुलभ हो इस कार्य मे हम सब लगे हुये हैं. पीड़त जहाँ से भी आये हैं उनकी सहायता होनी चाहिये. हमे आपने जो शक्ति व ताकत दी है इसको मैं पूरी ईमानदारी के साथ आपकी सेवा मे लगाऊँगा. बाढ़ पीडितो की दुख दर्द को समाप्त कराना और बेहतर से बेहतर पीड़ित परिवारों को सुविधा मुहैया करना हमारा पहली प्राथमिकता है. शिविरों मे आने पर पीड़ित परिवारों का नुकसान का पता चलता है. नुकसान का पूरा मूल्यांकन करा कर आपके खाते मे राहत राशि जमा करायी जायेगी,जान-माल का नुकसान ना हो और पीड़तों को सभी तरह कि सुविधा मिले इसका प्रबंध किया गया है. पीडितो ने चापाकल गलवाने की मांग किया, नाव के कम रहने कि आपने जानकारी दी है ज्यादा से ज्यादा  नाव आपको उपलब्ध कराने के  लिये अधिकारियों को निर्देश दिया गया  है. बाढ़ शिविरों मे कल से पीडितो को मिलेगा नया कपड़ा साड़ी,धोती, लुंगी, और गर्भवती माताओं द्वारा  बच्ची(लड़की ) के जन्म देने पर 15000/- रुपये और लड़के के जन्म पर 10000/- रुपये दी जा रही है.
इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, नवगछिया ,डी सी लार सुरेन्द्र कुमार , रंगरा BDO राकेश कुमार ठाकुर,C O तरुण केशरी,DPO नशिम अहमद,आदि थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!