
दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने नोटबंदी के साइड इफ़ेक्ट के बारे में खुल कर बात चीत करते हुए निम्न बातों को रखा है.
1. 22 करोड़ लोगों की नौकरी छीनी
2. जीडीपी को 2.5% का नुकसान
3. देशभर में सैंकड़ों मौत
4. किसान, मजदूर और गरीब परेशान
5. अर्थव्यवस्था चौपट
6. व्यापार खत्म, व्यापारी त्रस्त
7. किसानों की बम्पर फसल खराब
8. कालाधन निकलवाने में विफल
9. 30 करोड़ रू के नकली नोट खत्म करने के लिए 42000 करोड़ नये नोट छापने का देश पर खर्च
10. भारत में केवल 4 फीसदी काला धन नकदी में, शेष 96% काले धन को छुपाने के लिए नोटबन्दी का नाटक
11. विगत ढ़ाई साल में लाखों करोड़ काला धन विदेशों में भिजवाने के बाद नोटबन्दी का दिखावा
12 . रोज़गार, उत्पादन, खपत और निवेश में भारी कमी
13. देश में गैर-संगठित क्षेत्र में कार्यरत 94 फीसदी लोगों का रोजगार खतरे में
14. नकदी के रूप में प्रयोग होने वाला हर नोट काला धन नहीं होता. ज्यादातर वो पैसा है, जिस पर टैक्स दिया जा चुका है
15. नोट का रंग व आकार बदलने से काला धन और भ्र्ष्टाचार खत्म नहीं होगा।
16. आर्थिक व्यवस्था ठप्प। फुटकर व्यवसायी मरने के कगार पर
17. Paytm के ज़रिये चीनी कंपनी को बढ़ावा देना।