नवगछिया : मद्य निषेद अभियान के दूसरे चरण में यमुनिया पंचायत संचालन समिति द्वारा वार्ड स्तर की बैठक आदर्श पुस्तकालय यमुनिया में मुखिया सहीद बैठा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में संचालन समिति के कुल 200 लोग उपस्थित हुए जिन्होंने मानव श्रृंखला का अभ्यास किया. इस अवसर पर सहीद बैठा, प्रेरक एवं संयोजक नरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार मन्नी, कुमार मन्नू, राकेश कुमार रजक, आदित्य राज, संजय कुमार सिंह, नितेश कुमार, अशोक साह, अनिल साह आदि अन्य भी थे.