पुलिस के आने के बाद भी नही थमा झगडा
मुखागनी देने को लेकर हुई मारपीट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

images
नवगछिया : नवगछिया के नोनिया पटटी में शनिवार को संपत्ति का विवाद इतना गहराया कि नोनिया पटटी निवासी सुखदेव लहरी की मौत के बाद उसे कंधा देने व दाह संस्कार किसके द्वारा हो इसको लेकर मारपीट की नौबत आ गई मामला यह है कि म़ृतक सुखदेव लहरी को बेटा नही होने के कारण उसने बगल के हि धीरज कुमार के सात वर्षीय पुत्र को गेाद ले लिया और पालने लगा इसको लेकर धीरज ने सुखदेव की जमीन पर दो मंजिला घर अपनी कमाई से बना दिया जिससे उसके बेटे के साथ साथ बाद में वह भी रह सके मगर सुखदेव के मरने से पहले ही भतिजा रोहित लाहीरी ने वह जमीन अपनी पत्नी खुशी कुमारी के नाम से लिखवा लिया जिसके बाद शनिवार को जब सुखदेव की मौत हुई तो रोहित सहित उसके परिवार वाले अब धीरज को घर में घुसने से मना करने लगे जिसके बाद विवाद गरम होता गया नौबत यहा तक आ गई की वृद्ध के शव के सामने दोनेा समपत्ती को लेकर मार पीट पर उतारू हो गये वही धीरज ने कहा कि जबरन रजिस्ट्री करवाने के बाद दूसरे को पता नही चले इस लिये वृद्ध को मार दिया गया घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस के सामने भी विवाद थमने को नाम नही ले रहा था की तरह दोनेा को शांत किया गया और शव का दाह संस्कार किया गया नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधाशु ने कहा की मामला आपनी विवाद का था किसी के द्वारा आवेदन नही दिया गया है आवेदन देने के बाद कार्यवाई की जायेगी