IMG_20160817_32868

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोपालपुर : गोपालपुर प्रखंड में बाढ़ -पीड़ितों की सहायता हेतु दो राहत शिविर चलाये जाने की सूचना आपदा प्रबंधन के प्रभारी वरीय उप समाहर्त्ता ने दी है. उन्होंने बताया कि सैदपुर व मकंदपुर में बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु राहत शिविर प्रारंभ किया गया है. लेकिन राहत शिविरों में मूलभूत सुविधा का घोर अभाव है. सैदपुर पंचायत में संचालित बाढ़ राहत शिविर में पूर्व मुखिया सह सैदपुर पंचायत की मुखिया अंजलि कुमारी के पति जितेन्द्र कुमार गौतम उर्फ गुड्डू मुखिया ने बताया कि गोपालपुर सिओ के मौखिक आदेश पर राहत शिविर 27 अगस्त से चलाया जा रहा है. लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से राहत शिविर चलाने हेतु किसी प्रकार की राशि का आवंटन नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से अबतक इस शिविर को संचालित किया जा रहा है. राहत शिविर में रोशनी हेतु जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है. उन्होंने बताया कि राहत शिविर में मेडिकल टीम व साफ -सफाई व पेयजल हेतु पीएचईडी के कर्मी का अता-पता नहीं है. दरी ,चादर की व्यवस्था व बच्चों के लिये दूध की व्यवस्था भी नहीं करने की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में इस बाढ़ राहत शिविर के सफल संचालन हेतु किसी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. यहाँ तक कि गोपालपुर सिओ व बीडिओ ने भी इस राहत शिविर का निरीक्षण करना उचित नहीं समझा.