
नौगछिया डॉट कॉम के तत्वाधान में साईं भक्तो के द्वारा साईं पालकी माता शीतला मंदिर से सुबह 10 बजे निकाली गई जिसमे सेकरो की संख्या में लोग शामिल हुए और पूरा बाजार नगर भ्रमन हुआ और साथ साथ प्रसाद भी बाटा गया और फिर साईं के भंडारा का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 500 लोगो ने साईं के प्रसाद को ग्रहण किया फिर नौगछिया डॉट कॉम ने अपना नया मोबाइल अप्प्स का लौंचिंग किया वर्शन 2.0 कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवरात्रि कमिटी के सचिव किशन साह और पूरा सदस्य, ध्रुव गुप्ता, निर्मल चौधरी, रवि शर्मा, गोलू, काशी, राहुल, नितीश, पप्पू , cngn के अशोक केडिया और बहुत से लोगो ने अपनी सहयोग दिया