विशेष रिपोर्ट : कहते हैं भागवान के दरबार में सब बराबर होता है क्या मनुष्य और क्या पशु. जी हां कुछ ऐसा ही नजारा पटना के कंकडबाग में स्थित श्री साईं दरबार में देखने को मिला जब श्री साईं की आरती चल रही थी. जैसे ही आरती शुरू हुई एक काला कुत्ता साई के दरबार में पंहुचा और भक्तो के साथ साई की आरती अपने ही स्वर में गाने लगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

800x480_IMAGE63037486

पटना के कंकरबाग में स्तिथ श्री साईं दरबार में ये अध्भुत नजारा देखने को मिला. जहां आरती कर रहे कुछ भक्तो ने उस काले कुत्ते को कई बार मंदिर के प्रांगण के बाहर भागने की कोशिश की पर वह कुत्ता नहीं भागा.
मंदिर के पुजारी तथा वहां मौजूद कई भक्तो ने बताया की अक्सर आरती के वक्त यह काला कुत्ता मंदिर के अंदर आ जाता है, और मनुषय की ही भांति आरती में स्वर से स्वर से मिलाकर आवाज निकलता है. आरती ख़त्म होते ही यह कुत्ता खुद मंदिर के बाहर चला जाता है.