इधर इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय का अनुमंडल मुख्यालय से संपर्क भंग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!,, पदाधिकारियों ने किया तटबंधों का निरीक्षण
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में गंगा कोसी नदी ने हाहाकारी रुप अख्तियार कर लिया है. रंगरा चौक प्रखंड के दो पंचायत सहौड़ा और मंदरौनी पंचायतों में कुल मिला 150 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सहौड़ा में रेलवे लाइन के पास बसे विस्थापितों के लगभग 125 घरों में पानी घुस गया है तो दूसरी तरफ मंदरौनी के पुवारी टोला में लगभग 25 घरों में कोसी नदी के बाढ़ का पानी घुस गया है. सहौड़ा के विस्थापित रेलवे लाइन बांध व उंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. रंगरा के बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने दोनों पंचायतों में डेढ़ सौ घरों में पानी घुस जाने की पुष्टि की है. इधर सहौड़ा के पूर्व मुखिया मुक्तिनाथ सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष भी बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया गया था. इस वर्ष भी सावा सौ घरों में पानी घुस गया है लेकिन प्रशासनिक स्तर से कोई राहत नहीं दिया गया है. इधर मंदरौनी के मुखिया मुन्ना सिंह ने भी प्रशासनिक पदाधिकारियों से राहत व बचाव कार्य कराने की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार सहौड़ा और मंदरौनी में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर से जल्द ही की जायेगी. पंचायत के मुखिया द्वारा 18 जगहों पर शौचालय व चापानल के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इधर कोसकीपुर सहौड़ा गांव में करीब तीन सौ घर पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय का संपर्क भंग
इधर गंगा के जल स्तर में हुए बेतहाशा वृद्धि के कारण इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय व आदर्श गांव सहित आस पास के कई गांवों का संपर्क जिला व अनुमंडल मुख्यालय से भंग हो गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक स्तर से विभिन्न जगहों पर नाव के परिचालन करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि यही स्थिति रही तो दो दिनों के अंदर इस्माइलपुर में करीब पांच सौ घरों में पानी घुस जायेगा. इधर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता सियाराम पासवान और कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार झा ने त्रिमुहान बांध समेत खरीक के विभिन्न बांधों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया है.