नारायणपुर – – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के नुरूद्दीनपुर गाँव में सात दिवसीय श्री श्री 1008 रामार्चनात्म सह संत गौ पुष्टि यजन् सप्त दिवसीय महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई मुखिया रूपेश कुमार मंडल ने बताया कि कलश शोभा यात्रा में नवविवाहिता व कुंआरी कन्याओं सहित अन्य 1008 महिलाओं ने पुरे पंचायत का भ्रमण कर गंगा नदी से पंडित द्वारा मंत्रोंउच्चारण से पवित्र जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर परिक्रमा कर कलश को स्थापित किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव कु रंजन ने बताया कि गुरुवार को यज्ञ को लेकर पुरे गांव में को दीपक उत्सव मनाया गया, शुक्रवार को 1008 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा, शनिवार को अग्नि प्रवेश व दस को पूर्ण आहूति होगी. कथावाचक राजाराम मोहन दास, डाॅ रामशंकर मिश्र, धनश्याम दास, पलटू दास, हरिदास बाबा सहित हरिद्वार एवं वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा तबला बादन व रामलीला का आयोजन होगा.