images21

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया- कदवा थाना के प्रतापनगर निवासी सुशिल राय की पत्नी नीलाम देवी (35) उम्र सड़क दुघटना में बुरी तरह से घायल हो गयी. महिला कदवा से नवगछिया ऑटो रिक्शा से आ रही थी. इस दौरान नेशनल हाइवे तेतरी जीरोमाइल के पास महिला का झोला गिर गया. उसे बचाने के क्रम में महिला भी नीचे गिर गयी,चलते गारी से गिरने की वजह से महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. आनन् फानन में उसके साथ आई महिला द्वारा पीड़ित को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ला कर इलाज कराया गया. महिला की स्थिति गंभीर है.