नारायणपुर – प्रखंड के रामजानकी मंदिर मधुरापुर बाजार के ठाकुरबाडी में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नीलाम्बर झा नीलु के अध्यक्षता में हुआ. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह पूर्व विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जनशताब्दी समारोह में प्रखंड के ग्यारह पंचायत से दो- दो कार्यकर्ता को प्रशिक्षण आवासीय दिया जाएगा. पंचायत में नोटबंदी, केन्द्र सरकार की उपलब्धियों सहित अन्य बातों को लोगों तक पहुँचायेगे. मौके पर पूर्व जिला प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष दिनेश यादव, वरीय भाजपा नेता गया प्रसाद यादव, युवा नेता कुमार गौरव, पवन सिंह, बट्टु पोद्दार, फूलचंद चौरसिया, शशि भूषण यादव, पुवॆ मुखिया संजय शर्मा, राजैश यादव, प्रभु पोद्दार सहित अन्य भाजपाई कायॆकर्ता मौजूद थे.