
नवगछिया : नवगछिया जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को नवगछिया से पूर्णिया जाने के क्रम में मकनपुर चौक स्थित राज पैलेस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने नोट बंदी पर भूमाफिया, धर्मगुरु, मेडिकल, डॉक्टर, कोचिंग की आड़ में करोड़ों की का कारोबार कर रहे हैं, उनकी बेनामी संपत्ति को जप्त करने को कहा गया. प्रेस वार्ता के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि भारत में 90% आदमी में से 70% आदमी अभी भी चोर है. चोर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने धर्मगुरु बाबा रामदेव, रवि शंकरप्रसाद, मेडिकल माफिया डॉक्टर कोचिंग संचालक समेत सभी नेता मंत्री सभी को चोर की श्रेणी में डालते हुए कहा कि सभी अपने संपत्ति को बढ़ाने में लगे हुए हैं. इन सभी की संपत्ति बेनामी संपत्ति को नितीश कुमार जप्त करें. उन्होंने कहा कि चपरासी से लेकर सेक्रेटरी तक सभी की अकाउंट की जांच की जानी चाहिए. क्योंकि निचले स्तर से ही यह पता चल सकेगा कि उस समय की आय और अभी की आय के वृद्धि होने का क्या कारण है. वहीं उन्होंने भागलपुर में चल रहे बड़े बड़े होटलों व मेडिकल माफियाओं की जांच कराकर संपत्ति का ब्यौरा लें साथ ही उनकी संपत्ति को जप्त करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने नेता मंत्री की ओर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपने गठबंधन के नेताओं को बचाने के लिए के लिए समय दे रहे हैं. ताकि वह अपनी बेनामी संपत्ति का ठिकाना लगा सके. वहीं उन्होंने जल संसाधन मंत्री साहब भागलपुर के प्रभारी मंत्री ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी संपत्ति की भी जांच नितीश कुमार को करानी चाहिए ताकि जनता को पता चले कि उनके नेताओं के पास कितनी बेनामी संपत्ति मौजूद है. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा व नीतीश के नेताओं से पहले मेरी ही संपत्ति की जांच करवा ली जाए वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार जो समय-समय पर रैली कर रहे हैं, क्या वह पैसा कैशलेस है. क्या यह रैली में लगने वाले करोड़ों रुपए कैशलेस के द्वार दिया जा रहे है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हेलीकॉप्टर व गाड़ी के द्वारा लगने वाले चुनाव को बंद किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव पर भी कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में बिना पैसे दिए चुनाव जीतकर दिखाएं तो जनता माने. रामविलास पासवान उपेंद्र कुशवाहा और लालू यादव पर पटना में करोड़ों रुपए की जमीन होने की बात करते हुए नीतीश कुमार को उनकी संपत्ति की जांच करवा कर बेनामी संपत्ति को जप्त करने को कहा. पप्पू यादव ने कहा कि नोट बंदी से आम आदमी किसानों मजदूरों को काफी नुकसान हुआ है. मजदूरों से मजदूरी छीन ली गई है. इसके लिए प्रधानमंत्री को आम जनता से माफी मांगने चाहिए. नोटबंदी के बाद करीब 112 आदमियों की मौत हो चुकी है. जिसके जिम्मेदार नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने 14 जनवरी से 24 जनवरी तक जितने नेताओं के पास बेनामी संपत्ति है उनकी जांच कराकर उनकी संपत्ति जप्त करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह 31 जनवरी को जंतर मंतर पर धरना भी देंगे. वही 24 जनवरी के बाद से अनुमंडल स्तर पर भी जन अधिकार पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 6 लाख लोगों का सर्वे कराकर नोट बंदी को सफल करार दे रही है. जबकि क्या वह करोड़ों की शादी को रोककर मात्र ढाई लाख की शादी पूरे भारत में लागू करवा सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति साधन पैदा करते हैं, मोदी सरकार उनको मार रही है. जिसका जवाब जनता को देना होगा.इस मौके पर चक्रपाणि, हिमांशु समेत जन अधिकार पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.