10-naugachia-rishi-kund-dham-k-lea-rwana

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया :  मंगलवार को इस्माइलपुर प्रखंड एवं खरीक प्रखंड के गंगोत्री जागरण मंच की ओर से ऋषि कुंड धाम के लिए रवाना हुए. जहान्वी चौक के पास हजारों लोगों को गंगोत्री मंच के अध्यक्ष गुलशन कुमार के द्वारा गीता का आठवां हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.इस मौके पर गंगोत्री जागरण के संयोजक डॉक्टर प्रमोद मंडल एवं दयानंद सरस्वती, चिंटू कुमार, जलधर कुमार, विनोद कुमार मंडल, महेंद्र दास, गोपाल दास, रतन दास, महेश्वर महान सभी मौजूद थे.