आपने बचपन में जलपरियों को लेकर कई किस्से और कहानियां पढी और सुनी होगी। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि असल में जलपरियां होती है या नहीं। लेकिन आज आपको जलपरी को लेकर एक जानकारी देने जा रहे है। जानकारी यह है कि अब आप भी जलपरी बन सकते है। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ रहे है। इन दिनों अमेरिका में कुछ लोग सीक्रेटली जलपरी बनने की ओर अग्रसर हो रहे है। ये कम्युनिटी 3,500 डॉलर (37 लाख) खर्च करके खुद को जलपरी बनाने के पीछ जुटे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इसके लिए अपनी बॉडी में सिलिकॉन की पूंछ इम्प्लांट करवाने के लिए इतने रुपए खर्च कर रहे हैं। ये कम्युनिटी वास्तव में धरती पर अपनी लाइफ को त्याग रहे हैं और ये अब परमानेंटली समुद्री जीवन जीने के लिए मरमेड बन रहे हैं।