images (1)

नवगछिया: नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आगामी 17 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में कुल पांच बेंच बनाए गए हैं. जिसमें पहले बेंच मैं एडीजे प्रथम बीबी यादव अधिवक्ता के के आजाद रहेंगे जिस में क्राइम के इंसुरेंस और एसबीआई के मामले निष्पादित होंगे, बेंच 2 में एसीजेएम प्रथम ओम सागर अधिवक्ता रविंद्र कुमार रहेंगे जिसमें ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक, बिजली विभाग के मामले का निष्पादन होगा, तीसरे बेंच पर एसीजेएम तृतीय एस के गुप्ता अधिवक्ता श्री किशोर कुमार गोस्वामी रहेंगे जिस में यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के मामलों का निष्पादन किया जाएगा, बेंच 4 में एसडीजेएम नवगछिया पी के पांडे और अधिवक्ता लालू रहमान रहेंगे जिसमें पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक के मामलों का निष्पादन होगा और पांचवें बैंच में जे एम प्रथम डी के यादव और अधिवक्ता रीता कुमारी रहेंगी जिसमे आपराधिक मामलो का निष्पादन किया जायेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत में सहायता के लिए क्लर्क मुकेश शर्मा, आदेशपाल मोहम्मद सादब खान रहेंगे.