
नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता, समाज सेवी विवेकानंद केसरी के निधन पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि श्री केसरी का चला जाना भाजपा परिवार और समाज के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्हें जैसे ही श्री केसरी के की निधन की सूचना मिली वह हाथों में आहत हो गए. इस विपत्ति के घड़ी में वह श्री केसरी के परिवार के साथ हैं. इधर श्री केसरी के निधन पर जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, नवगछिया के नगर उपाध्यक्ष भाजपा प्रवेश कुमार यादव, बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय के प्रधान लिपिक अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर सुबोध यादव, मनोज प्रभाकर, अनमोल यादव, भाजपा नेत्री व जिला पार्षद शबाना आजमी, भाजपा नेत्री व जिला पार्षद कुमकुम देवी, जिला पार्षद राजीव रंजन सिंह, बिहपुर के भाजपा नेता महंत नवल किशोर दास, आलोक कुमार झा, बिहपुर के प्रखंड अध्यक्ष रुपेश रूप, खरीक के भाजपा नेता राजेश मणि, ढोलबज्जा के प्रशांत कुमार कन्हैया आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.