नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के पीएचसी में रंगरा जिला परिषद सदस्य शबाना आजमी और प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश ठाकूर के द्वारा पीएचसी भवन का निरक्षण किया. जिसमें कि पीएचसी में भारी अनिमितता पाया गया. पीएचसी में गंदगी की भी ढेर सारी अनिमितता पाया गया. निरीक्षण मे बहूत सारी कमी पाई गई डॉक्टर कि कमी और शौचालय कि भी दैनीय स्थिति है़.