नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रिक्त रह गए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के कुल 33 पदों पर उपचुनाव होना है़. जानकारी देते हुए बीडीओ राकेश ठाकूर ने कहा की कुल 33 पदों पर त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव होना है़. जिसमें कि ग्राम पंचायत सदस्य में 1 सिटों पर, ग्राम कचहरी में कुल 06, और भवानीपुर पंचायत में 4 सिटों पर वार्ड सदस्य पर चुनाव होना है़. बनिया बैसी पंचायत में वार्ड सदस्य का 02 सिटों पर चुनाव होना है़. मदरौनी पंचायत में वार्ड सदस्य 02 पर चुनाव होना है़. कोशकीपुर सहौड़ा पंचायत के वार्ड सदस्य 04 सिटों पर चुनाव होना है़ वहीं मुरली पंचायत में कुल 10 सिटों पर चुनाव होना है़.