
नवगछिया : जिला पदाधिकारी महोदय भागलपुर द्वारा बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए प्रखंड रंगरा चौक सधुवाचापर पंचायत और मदरौनी पंचायत के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों को 26 अगस्त 2016 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जानकारी रंगरा चौक प्रखंड के बी आर पी मुकेश मंडल ने दी है।