crime-illustration-material-free-crime-pictogram-icon-JjI1kW-clipart

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी कैलाश प्रसाद सिंह ने थाना में आवेदन देकर कहा कि 13 अभियुक्तों द्वारा फसल के एवज में एक लाख रुपया हथियार के बल पर रंगदारी की मांग की जा रही है, नहीं तो जान मारने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित ने अपने आवेदन में कहा कि मोहनपुर कालिदास मौजा में 9 बीघा 19 कट्ठा खेतीहर जमीन जिसमें वर्तमान में कलाई खेसारी की फसल लगी हुई है. जिसे गांव के ही महेश्वर सिंह, सदानंद सिंह, पटवारी सिंह ,मोनू सिंह ,धीरज सिंह, जय करण सिंह, प्रदीप सिंह, प्रभु सिंह, संजय सिंह ,सुबोध सिंह ,विंदेश्वरी सिंह, देवी सिंह ,सुजीत सिंह द्वारा हथियार के बल पर खेत में लगे फसल को गुरुवार की सुबह 8 बजे फसल को काट रहे थे. विरोध करने पर अभियुक्तों द्वारा हथियार दिखाकर एक लाख रुपया रंगदारी देने को कहा. रंगदारी नहीं देने के एवज में फसल काटने लगे. आरोपियों द्वारा कहा गया कि अगर एक लाख रंगदारी नहीं दोगे तो फसल घर तक नहीं जाने देंगे. जिसको लेकर पूर्व में भी सभी विद्यालयों द्वारा खेत में लगी फसल काट चुके हैं. दोबारा फसल के एवज में एक लाख रंगदारी की मांग की जा रही है. जिसको लेकर नवगछिया थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.