
नवगछिया : छोटवा के नाम पर रंगदारी मांगने वाले रंगरा के मुरली निवासी नयन कुमार को को जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि मुरली निवासी नयन कुमार नवगछिया मुख्य बाजार स्थित प्रिया स्टोर के मालिक से छोटवा का नाम लेकर दो लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसे नवगछिया पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था.