गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में आज और कल तक 24 घंटें का अखंड रामधुन का आयोजन किया जायेगा । अखंड रामधुन में महिला व पुरुष दोनों द्वारा अखंड राम धुन होगा । आयोजन में गोसाईं गाँव के सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहेंगें । कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा । आयोजन गोसाईं गाँव के विकास कुमार यादव के सौजन्य से किया जा रहा है ।