केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से तीखा बयान दिया है। राम मंदिर को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा है कि मंदिर कब-कैसे बनेगा समय बताएगा।
दरअसल, कुछ दिन पहले बीजेपी नेता विनय कटियार ने राम मंदिर को लेकर एक फॉर्मूला बताया था। साथ ही इस बार बीजेपी के मेनिफेस्टो में भी राम मंदिर है। ऐसे में गिरिराज सिंह ने कहा है कि राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा। उन्होंने कहा कि राम आयोध्या में कब-कैसे बनेगा, यह समय बताएगा।
