astro-04-46-

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के पचगछिया  कदवा में जद्दू मिस्त्री के दरवाजे समीप महंत बाबा स्थान पर हो रहे दो दिवसीय संकिर्तन सह रामधुन महायज्ञ का समापन शनिवार की शाम 5 बजे कर दिया गया। यज्ञ का शुभारंभ पचगछिया गांव के सभी लोगों के सहयोग से किया गया. जिसका समापन 48 घंटे के बाद कर, कोसी नदी के मारा धार में विसर्जन के दौरान कलश यात्रा निकली गई. जिसमें मुखिया अजय कुमार, गणेश सिंह, प्रफुल्ल, जयकरण, पंकज व अन्य सैकडों लोगों के साथ महिला-पुरुष शामिल थे.