
नारायणपुर – प्रखंड के नागर उच्च बिधालय से स्कुली छात्रा ने मद्द निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए मानव श्रृखंला की तैयारी पर जागरूकता साईकिल रैली निकाली. जिसको नागड उच्च बिधालय पहाडपुर से आशाटोल , मनोहरपुर, रायपुर, मधुरापुर बाजार होकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे फिर शाहपुर चौहद्दी, काॅलेज टोला, बलाहा, बीआरसी बीरबन्ना भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर से नगरपाडा, भवानीपुर, रामुचक होकर धुमाया गया. बीडीओ सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय से 21 जनवरी की पूर्व संध्या पर मशाल जूलूस निकलेगा. साईकिल जुलूस में प्रखंड के विभिन्न माध्यमिक व उत्क्रमित उच्च बिधालय के छात्रा शामिल थे. मौके पर शिक्षक सुनील शर्मा, आशीष कुमार, प्रभाकर शर्मा, बीआरपी जयशंकर ठाकुर, आशीष झा, रविन्द्र कुमार रवि सहित भवानीपुर थाना के पुलिस बल मौजूद थे.