नवगछिया : नवगछिया प्रखंड मुख्यालय से गुरुवार को लोक शिक्षा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में समनवयक , के आर पी , प्रेरक, टीआरपी आदि ने हिस्सा लिया मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए निकाली गई यह रैली नवगछिया प्रखंड मुख्यालय से होकर एसपी आवास होते हुए नवगछिया बाजार के रास्ते दोबारा प्रखंड मुख्यालय आने के क्रम में एसपी आवास के बगल में धड़ल्ले से बिक रही ताड़ी को देख रैली में शामिल टोला सेवक संभू रजक, प्रेरक अंशु कुमारी , टीआरपी साजिया सुल्तान ने बेची जा रही ताड़ी जो 3 गैलन में थी उसे मौके पर आकर नष्ट कर दिया और ताड़ी बेच रहे लोगों को नशा से बचने की सलाह दी वह इस दौरान गुटखा व अन्य नशीले पदार्थ को भी बेचने से मना किया.