
नवगछिया: रक्त दान महादान के नारे को बुलन्द किया CNGN के सदस्य राजेश चौधरी ने। मायागंज में डेंगू से पीड़ित मीरा देवी को ab पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता को पूरा किया रक्तदान करके। एक प्रयास संस्था के शुभंकर बागची द्वारा क्लीन ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार से सम्पर्क कर पीड़िता के मदद की अपील की। संस्था के सदस्य राजेश चौधरी ने मायागंज में जाकर इस नेक कार्य को किया और पीड़िता की जिंदगी के लिये एक सार्थक प्रयास किया। मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा कि हमारी संस्था रक्तदान महादान के लिये कृतसंकल्प ले चुकी है।