नारायणपुर – नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के तत्वाधान में संत मेंही युवा संगठन एवं स्वामी विवेकानंद युवती मंडल नारायणपुर के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय भगवती मंदिर के छत पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पूण्य तिथि को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया.
मौके पर उपस्थित युवा मंडल एवं युवती मंडल के सदस्यों ने राजीव गांघी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी. इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार गौरव ने कहा कि राजीव गांधी देश के एक मात्र बेवाक बोलने बाले प्रधानमंत्री थे.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ बोलने का काम किया था.उन्हें सच्ची श्रधांजलि तभी होगी जब हम अपने घर, समाज, और अपने गाँव में आपस में सद्भाव कायम कर पायेंगे.
मौके पर संगठन की भामती कुमारी सचिव शिखा कुमारी, साधना कुमारी, प्रीती कुमारी, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, अभिलाषा कुमार, कोमल कुमारी, शांति कुमारी, गौतम कुमार, रोहित कुमार, विशाल कुमार, मनीष कुमार, कुमार सौरभ कुमार, बिट्टू कुमार, पिंटू, विभूति,अभिषेक, कुंदन सहित अन्य युवती उपस्थित थी.