
नवगछिया : छात्र समागम नवगछिया के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह अपने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर उनसे मिलकर जिले की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया है. पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने राजद सुप्रीमो से नवगछिया को दिल पूर्ण जिला का दर्जा देने की मांग को लेकर पहल करने की मांग की है. पंकज ने कहा कि उन्होंने राजद सुप्रीमो को याद दिलाया कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए नवगछिया को पुलिस जिला का दर्जा दिया गया था. नवगछिया जनसंख्या और क्षेत्रफल दोनों दृष्टिकोण से पूर्ण जिला का दर्जा पाने का पूरा हक रखता है. पंकज ने कहा कि राजद सुप्रीमो ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है.