नारायणपुर – प्रखंड के जय प्रकाश महाविद्यालय में नये प्राचार्य बने प्रो बिभांशु मंडल का शनिवार को महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र राजद अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सोनु के नेतृत्व में छात्रों ने माला पहना कर स्वागत किया. नये प्राचार्य से महाविद्यालय के विकास की आशा जगी है. साथ ही काॅलेज से डिप्टेशन पर गए शिक्षकों को वापस लाने की मांग की मौके पर कर्मचारी संघ अध्यक्ष डाॅ राजीव कुमार, धीरेन्द्र झा, अबुल आसिम,सुनील यादव, संजय यादव, बोधनारायण यादव, नंदलाल सहित अन्य मौजूद थे.