IMG-20170126-WA0014

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेल खंड के नवगछिया स्टेशन का कायाकल्प उसी दिन होना शुरू हो गया था जब नवगछिया स्टेशन पर रफ्तार की रानी राजधानी का ठहराव सुनिश्चित किया गया था. राजधानी के ठहराव के बाद नवगछिया स्टेशन को एक के बाद एक यात्री सुविधाओं से लेस किए जाने का क्रम जारी है. इसी क्रम में रेल मंत्री ने नवगछिया वासियों को गणतंत्र दिवस का तोहफा देते हुए कटिहार से जालंधर सिटी तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन का नवगछिया में ठहराव सुनिश्चित किए जाने की घोषणा की है. युवा नेता आलोक कुमार सिंह बंटू ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन के प्रयास से ही नवगछिया स्टेशन को मॉडल बनाया गया और अति महत्वपूर्ण रफ्तार की रानी कही जाने वाली सुपर फास्ट राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करवाया गया था. श्री हुसैन ने ही प्रयास कर नवगछिया स्टेशन को कई तरह के यात्री सुविधाओं से लेस करवाया और कई अति महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी यहां पर सुनिश्चित करवाया. इस बार भी गर्मियों के मौसम में विभिन्न ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जालंधर सिटी तक जाने वाली विशेष साप्ताहिक ट्रेन का नवगछिया में ठहराव सुनिश्चित करवाया है. आलोक कुमार सिंह बंटू ने कहा कि जालंधर सिटी और आस पास के शहरों में नवगछिया अनुमंडल के लोग काफी संख्या में रहते हैं. ऐसे लोगों ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के समक्ष अपनी समस्या को रखा था. श्री हुसैन ने ऐसे लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उनकी बात को रेलमंत्री तक पहुंचाया और विशेष ट्रेन देने की मांग की थी. श्री बंटू ने कहा है कि यह ट्रेन अप्रैल, मई और जून माह में चलेगी. विशेष ट्रेन देने पर नवगछिया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद साह, नगर महामंत्री मोहम्मद नईम, जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा, भाजपा के युवा नेता फाइटर जेम्स, युवा नेता कुणाल कुमार गुप्ता, भाजपा नेता राजेश मणि के अलावा बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी माननीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु और सैयद शाहनवाज हुसैन को बधाई व शुभकामना संदेश प्रेषित किया है.