नवगछिया : गुरुवार को ‘रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेंर एसोसिएशन’ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवा सम्मेलन का आयोजन कटरिया स्थित गैंग हट में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्वलित कर (द्वीप ज्योति परम ज्योति, द्वीप ज्योति जनार्धनः। द्वीपो हरतु में पापं,द्वीप ज्योति नमोस्तुते, गीत के साथ ) हुआ. सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार ने कहा की आज युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के उन पंक्तियों पर अमल करने की जरूरत है जिसमे उन्होंने कहा था कि’ उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये. आज रेलवे में शोषण का सर्वाधिक शिकार ट्रैकमेंटेंर हीं है, अपना काम पूरे निष्ठां एवम ईमानदारी के साथ करने के बावजूद इनका दमन एवम शोषण किया जाता है, उन्होंने कहा कि रेलवे में ये असमानता का दंश झेल रहे है, एवम वर्तमान व्यवस्था का शिकार है. उन्होंने कहा उच्च शिक्षा प्राप्त होने के बावजूद उन्हें LDCE की प्रमोशनल एग्जाम में बैठने की अनुमति नही है और इसमें सर्वाधिक बाधक ये कर्मचारी यूनियन हीं है जिसने इस विभाग से वोट लेकर सिर्फ अपना उल्लू हीं सीधा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार से लगातार हम 30% हार्ड ड्यूटी भत्ते की मांग कर रहे है, उसमे सरकार ने 2700 देने की बात कही जो अभी अधर में है. उन्होंने कर्मचारियों से इसी तरह कार्य करते रहने को कहा एवम कोई ऐसा कार्य न करने को कहा जिससे रेलवे की सुरक्षा एवं संरक्षा प्रभावित होती हो. उन्होंने प्रशाशन एवम उच्चस्थ अधिकारियों से अनुरोध किया कि रेलवे इंजिनीयरिंग विभाग में खाली लुहार, बढई, पेंटर, कीमैन एवम मेठ अदि सीट को अतिशीघ्र भरने का अनुरोध किया, जिससे ट्रैकमेंटेंर अपनी वास्तविक ड्यूटी कर सके. इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष अनुज झा,अखिलेश, गिरीश, संदीप, धर्मेंद्र, कृष्णा एवम अन्य सदस्य मौजूद थे.