

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की नवटोलिया निवासी ओपेंद्र मंडलके साथ कदवा के बोरवा टोला में पुत्री के ससुराल वालों द्वारा जम करमारपीट की गयी है. उपेंद्र मंडल का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल मेंचलाया जा रहा है. उपेंद्र राय का कहना है कि उन्होंने अपनी पुत्री कीशादी सिंटू मंडल के साथ करायी है. इन दिनों सिंटू मंडल उसकी पुत्री कोप्रताड़ित करता है और घर में नहीं रखता है. इसी बात पर वे समझाने के लिएअपने पुत्री के ससुराल गये थे. लेकिन मेरे समधी प्रकाश राय, गिलो राय,राजेश, रघुवशं सभी लोग मिलकर उन्हें बुरी तरह से पीट दिया. कदवा पुलिसमामले की छान बीन में जुट गयी है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!