खरीक : पूर्णिया के के थाना क्षेत्र के बैरगाछी गांव की महिला अपहृत महिला को खरीक एवं पूर्णिया पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर बरामद कर लिया है खरीक थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीक के राजेश कुमार पटेल के घर से उक्त महिला की बरामदगी की गई है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद बरामद महिला को खरीद पुलिस ने पूर्णिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.