
नवगछिया. नवगछिया अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ अनुमंडल में कार्यरत सभी अधिकारियों को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बिपिन राय द्वारा नवगछिया बाल भारती स्कूल में लोक शिकायत निवारण समिति की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया. बिपिन राय ने कहा आम लोगों की शिकायत के समाधान की सृदृढ़ कार्य प्रणाली विकसित करने के लिए लोक शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है, जिसे 5 जून 2016 से लागू कर दिया गया है. आम जनता को निश्चित समय सीमा के समस्या का समाधान करना ही लोक शिकायत निवारण समिति का कर्तव्य है साथ ही कार्यरत सभी अधिकारियों को कहा गया कि जनता के शिकायत के किसी मामले में अगर कोई समाधान नहीं मिल रहा हो तो लोक शिकायत निवारण की मदद ले सकते हैं.लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अद्यक्षता में नवगछिया अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ थानाध्यक्ष व नवगछिया डीसीएलआर मौजूद थे.