नवगछिया : नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन के द्वारा जानकारी मिली कि नवगछिया प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच, उपसरपंच, पंच,न्याय मित्र,ग्राम कचहरी सचिव का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित किया गया जिसमें कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी मागलपूर के ञापांक 1 6 3 9 / 1 8.0 8. 1 6 में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 2 4. 0 8 .1 6 से 0 4.0 9. 1 6 तक निर्धारित समय था जो कि बाढ़ आपदा के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. अब तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 1 6. 1 0. 2 0 1 6 से 2 7. 1 0. 1 6 तक पंचायत के क्रम वार से किया जाएगा. पहले पंचायत में कदवा दियारा, पकरा के सभी जनप्रतिनिधि को भाग लेना है और दूसरे पंचायत में खैरपूर कदवा, तेतरी का दिनांक 1 9. 1 0. 1 6. से 2 1. 1 0. 1 6. तक किया जाएगा और तीसरे चरण में यमुनियां पंचायत, नगरह पंचायत, पुनामा पतापनगर पंचायत का दिनांक 2 2. 1 0. 1 6 से 2 4. 1 0. 1 6. तक किया जाएगा और चौथे चरण में ढोलबज्जा पंचायत, जगतपूर पंचायत, खगरा पंचायत, का किया जाएगा जिसमें कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि को भाग लेना है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!