नवगछिया : नवगछिया बाजार की जनता बीते कुछ दिनों से बिजली की समस्या को लेकर काफी उग्र है बिजली समस्या से जूझ रहे हैं बाजार वासी चारों तरफ आयी भीषण बाढ़ के कारण और सबस्टेशन में पानी घुस जाने का बहाना बना कर नवगछिया की बिजली की आपूर्ति नहीं के बराबर कर रही है इस भरी गर्मी में लोग रात भर जगकर रात बिता रहे हैं वहीं दिन में कुछ देर के लिए बिजली दी जाती है लेकिन लो वोल्टेज रहने से ना ही मोटर से पानी भाराता है और ना यह पंखा व बत्ती जलती है और तो और ना ही मोबाइल ही सही से चार्ज हो पाता हैं बच्चे बूढ़े सभी बाजार वासियों का कहना है कि जल्द ही बिजली में सुधार नहीं होगा तो वह आंदोलन करने के लिए बैठक करेंगे विभाग का कहना है कि जिधर पानी नहीं है उधर लाइन दी जा रही है फिर बाजार में बिजली क्यों नहीं दी जा रही जबकि बिजली बिल का भुगतान बाजार वाले ही सबसे पहले करते हैं ये किस तरह का व्यवहार बाजार के लोगो के साथ हो रहा है जिसमे विभाग के द्वारा सुबह 9 से रात 9 बजे रात बिजली देने की बात कही गई थी आने वाले कुछ दिनो में बच्चो का स्कूल परीक्षा शुरू होने वाली है बाढ़ के कारण तिथि को आगे बढाया गया था बच्चे रात में मोमबत्ती के सहारे अपनी तैयारी में जुटे है